कन्नौज, नवम्बर 24 -- छिबरामऊ (संवाददाता)। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एसआईआर अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर अनपढ़ आशा कार्यकत्री को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) बना दिया गया, जिससे पूरे सर्वे अभियान पर सवाल खड़े हो गए हैं। सपा के प्रेमपुर सेक्टर प्रभारी एवं पूर्व प्रधान कमलेश यादव की बूथ संख्या-35 की बीएलओ से हुई फोन वार्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बीएलओ खुद को अनपढ़ बता रही हैं और बार-बार अनुरोध कर रही हैं, कि उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। सपा नेता पूर्व प्रधान कमलेश यादव ने जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि उनके सेक्टर के पीवी इंटर कॉलेज प्रेमपुर ...