नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- अनन्या पांडे ने फ्रेंड्स की शादी के सारे लुक रिवील कर दिए हैं। हर आउटफिट के साथ उनका फैशन सेंस तारीफ बटोर रहा है। वहीं दूसरी तरफ भूमि पेडनेकर ने भी अपनी फ्रेंड की वेडिंग के लुक को फैंस के साथ शेयर किया है। और अगर आप नई नवेली दुल्हन जैसा खूबसूरत लुक चाहती हैं तो तारा सुतारिया के लुक को बिल्कुल भी मिस ना करें। तो देख लें अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और भूमि पेडनेकर का हॉट देसी लुक।अनन्या पांडे ने फिर कर लिया इंप्रेस फ्रेंड की वेडिंग से अपने लुक को अनन्या पांडे ने रिवील किया है। हर आउटफिट में वो काबिल-ए-तारीफ नजर आ रही हैं। फिर वो चाहे उनका ऑफ शोल्डर टॉप संग लांग फ्लोई स्कर्ट वाला लुक हो या फिर टील एंड ग्रीन के ब्यूटीफुल शेड में तैयार स्कर्ट और टॉप हो। जिसकी हॉल्टर नेकलाइन और एमरॉल्ड चोकर नेकपीस ब्यूटीफुल दिख रहा। अनन्य...