नई दिल्ली, अगस्त 24 -- कपड़ों की तरह ही मेकअप का ट्रेंड भी बदलता रहता है। आईलाइनर, लिपस्टिक, काजल, ब्लश, कॉट्यूरिंग जैसी चीजें किस तरह लगानी है। ये भी समय के साथ बदल जाती हैं। अब अगर आपको मेकअप करना बहुत पसंद हैं और आप ट्रेंड के हिसाब से अप टू डेट रहती हैं। तो इस हफ्ते से लेकर महीने में काजोल, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे जैसी एक्ट्रेसेज के मेकअप को जरूर बारीकी से देखें। आपको काफी सारी वैराइटी नजर आएगी। खासतौर पर आई मेकअप के मामले में इन सारी एक्ट्रेस का लुक अलग दिखेगा। जिसे गर्ल्स ट्राई कर ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। तो चलिए जानें क्या इस महीने का मेकअप ट्रेंड।अनन्या पांडे का रेजर थिन आईलाइनर वॉग इंडिया ने इन मेकअप ट्रेंड्स को डिसक्राइब किया है और ब्यूटीफुल मेकअप लुक्स को सेलेक्ट किया है। पिछले हफ्ते से ही अनन्या पांडे का ये लुक वायरल हो रहा ...