नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को एक ऐसी अजीब प्रॉब्लम है जो शायद आप में से भी कई लोगों को होगी। अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें 'लेफ्ट-राइट' का प्रॉब्लम है। यानि उन्हें याद नहीं रहता है कि उनका बायां हाथ कौन सा है और दायां हाथ कौन सा है। अनन्या पांडे ने बताया कि वो भूल जाती हैं कि उनके बायीं तरफ की दिशा कौन सी है और दायें तरफ किधर है। लेकिन साथ ही साथ एक्ट्रेस ने अपना वो स्मार्ट तरीका भी बताया, जिससे वो सही जवाब याद रखती हैं।अनन्या पांडे को है यह अजीब प्रॉब्लम अनन्या पांडे अभी अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर चर्चा में हैं। अनन्या पांडे ने मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में बताया, "मेरा लेफ्ट राइट का प्रॉब्लम है। मतलब मुझे हमेशा खुद को याद दिलाना पड़ता कौन सा वाला साइड राइट...