नई दिल्ली, फरवरी 14 -- फैशन स्टाइलिस्ट और इंटरनेट पर्सनालिटी ओरहान अवत्रामणि (ओरी) बॉलीवुड के तमाम हीरो और हिरोइनों को जानते हैं। उनकी इंडस्ट्री में अच्छी खासी दोस्ती है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे और ओरी काफी अच्छे दोस्त हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब ओरी ने अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे में कैमियो किया था तो अनन्या पांडे खुश नहीं थीं। ओरी ने बताया कि अनन्या पांडे उनसे जलती थीं।अनन्या को ओरी से थी जलन अलीना डिसेक्ट्स के पॉडकास्ट में ओरी ने कहा, "जब हम कॉल मी बे शूट कर रहे थे उस दौरान हमारे बीच (ओरी और अनन्या) बड़ी लड़ाई हो गई थी। इसके बाद हमारा पैचअप हो गया था। वो इस बात से जल रही थीं और इनसिक्योर हो रही थीं कि मैं कॉल मी बे पर रहुंगा। उन्होंने कुछ बड़े तीखे कमेंट्स किए थे।"ओरी को थी किस बात की खुशी ओरी ने आगे बताया कि उ...