नई दिल्ली, अगस्त 28 -- गणेश उत्सव की धूम चारो तरफ देखने को मिल रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। गणपति बप्पा के उत्सव को धूमधाम से मना रही है और घर में बप्पा का स्वागत भी किया। अनन्या पांडे से लेकर भूमि पेडनेकर, शरवरी वाघ और रकुल प्रीत सिंह के ब्यूटीफुल लुक सामने आए। जिसमे वो सिंपल से लेकर स्पेशल एथिनिक लुक में रेडी हो बप्पा की पूजा कर रही हैं। देख लें इन एक्ट्रेसेज के ब्यूटीफुल लुक।रकुल प्रीत सिंह का कफ्तान कुर्ता रकुल प्रीत सिंह ने बप्पा के वेलकम की फोटोज इंस्टा पर शेयर की है। जिसमे वो गॉर्जियस कफ्तान डिजाइन के कुर्ते को पहनकर रेडी है। जिस पर पर्पल एंड पिंक कलर के मोटफ्स आइवरी बेस पर बने हैं। वहीं नेकलाइन पर एंब्रायडरी दिख रही है। इस सिंपल लुक को रकुल ने ब्यूटीफुल कुंदन चोकर नेकपीस के साथ कैरी किया है।अनन्या पांडे ...