नई दिल्ली, फरवरी 8 -- अनन्या पांडे का बाराती लुक फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है। प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में बाराती बनकर पहुंची अनन्या पांडे देसी लुक में काफी हसीन दिख रही हैं। फोटोशूट के वीडियोज और फोटोज में उनका बोल्ड ब्लाउज और गजरे वाला लुक वेडिंग रेडी है। वहीं इस सुंदर सी साड़ी की कीमत भी होश उड़ा देने वाली है।बोल्ड ब्लाउज से बढ़ा दी दिलों की धड़कनें अनन्या पांडे ने मिरर एंब्रायडरी वाला स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज चुना है। जिसकी डीप प्लजिंग नेकलाइन काफी हॉट है। वहीं गोल्ड कलर के इस ब्लाउज के साथ पेस्टल पिंक कलर की साड़ी को मैच किया गया है। जो बेशक साड़ी के सिंपल लुक को हॉट एंड सेसी बना रहा है।साड़ी वाला लुक है वेडिंग रेडी बोल्ड ब्लाउज के साथ अनन्या ने इर्थ ऑफिशियल डिजाइनर लेबल की साड़ी पहनी है। जिसमे मिरर वर्क एंब्रायडरी की...