वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 14 -- आईआईटी बीएचयू के 14वें वर्ष में एक छात्रा ने कुल 17 मेडल और पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड बनाया। अनन्या सिंह केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा हैं। आईओसीएल में कार्यरत पिता और गृहिणी मां के समर्पण को अनन्या इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय देती है। अनन्या सिंह को 16 अक्तूबर को होनेवाले आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत में 13 स्वर्ण और एक रजत सहित कुल 14 मेडल और तीन पुरस्कार मिलेंगे। पिछले वर्ष छात्रा भव्या को कुल 13 पदक मिले थे। अनन्या ने बताया कि पिता प्रवीण कुमार की स्थानांतरण के कारण उन्हें कई शहरों में पढ़ाई का मौका मिला। अनन्या की प्राइमरी स्कूलिंग बरौनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई। मिडल स्कूल उन्होंने डीपीएस मथुरा और हाईस्कूल दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से किया। पिता का मंत्र अनन्या दोहराती हैं कि 'अपने प्रति...