देवघर, अप्रैल 25 -- मधुपुर प्रतिनिधि कोलकाता से उदयपुर जा रही अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रही दो युवतियों को मधुपुर आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विवाह समारोह में कैटरिंग के काम करने वाली दोनों युवती आसनसोल से पटना के लिए ट्रेन के एसी कोच एच वन बोगी में सवार हुई। दोनों के पास 6 ट्रॉली बैग तीन पिट्ठू बैग था। यात्रा के दौरान शराब की एक बोतल टूटने के कारण बोगी में दुर्गंध फैल गयी। उसका विरोध यात्रियों ने किया। विरोध पर कोच अटेंडेंट ने इसकी जानकारी आरपीएफ कंट्रोल रूम आसनसोल को दे दी। ट्रेन मधुपुर पहुंचने पर आरपीएफ की टीम ने एसी कोच की तलाशी लेकर दोनों युवती से पूछताछ की। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ट्रॉली बैग और अन्य पिट्ठू बैग के साथ दोनों को मधुपुर स्टेशन पर उतारा। इस...