प्रयागराज, अगस्त 11 -- जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में नवनियुक्त छात्र परिषद के सदस्यों का अलंकरण समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ। हाथों में स्कूल और विभिन्न सदनों का ध्वज थामे ये नवनियुक्त पदाधिकारी जब कदम से कदम मिलाते हुए परिसर में पहुंचे तो सबकी निगाहें उनपर टिक गईं। प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने हेड ब्वॉय अनन्यतम राय, हेड गर्ल जी. शिवरंजिनी, एसोसिएट हेड ब्वॉय शाश्वत यादव और एसोसिएट हेड गर्ल अदिति को बैज से अलंकृत कर जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने हेड प्रीफेक्ट कार्तिकेय शुक्ला, स्पोर्ट्स कैप्टन आरुष सिंह, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन कृषिका यादव, बंकिम चन्द्र सदन के प्रमुख आरव सिंह, सुभाष चन्द्र सदन की प्रमुख अनीशा ओझा, विवेकानंद सदन के प्रमुख श्रेयांश यादव, टैगोर सदन की प्रमुख दृश्ना दुबे, बंकिम सदन के उपप्रमुख उदय प्रताप सिंह, सुभाष सदन के...