दरभंगा, नवम्बर 13 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के तीन स्तर बनाए गए हैं। सबसे बाहरी घेरा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा, जबकि अंदरूनी क्षेत्र की सुरक्षा जिला पुलिस संभालेगी। मध्य क्षेत्र में केवल अधिकृत कर्मियों को ही प्रवेश मिलेगा। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सोशल मीडिया की भी निगरानी की जाएगी। मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी मीडिया सेंटर के माध्यम से तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने उम्मीदवारों और उनके समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान किसी...