मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता काउंटिंग सेंटर में अनधिकृत प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। मतगणना केंद्र व उसके आसपास किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके तहत सीपीएमएफ, जिला पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम के जरिए भी पूरे परिसर में चप्पे-चप्पे की निगहबानी हो रही है। साथ ही हर विधानसभा वार बनाए गए काउंटिंग परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...