सहरसा, अगस्त 19 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यायिक मामलों के निष्पादन और जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सांख्यिकी, परिवहन सहित कई विभागों से संबंधित एमजेसी/सीडब्ल्यूजेसी मामलों के लंबित पाए जाने पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।ग्रामीण कार्य प्रमंडल से जुड़े योजनाओं में विद्युत पोल हटाने की आवश्यकता पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को अविलंब अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। मद्यनिषेध विभाग को जब्त वाहनों की नीलामी व विनष्टीकरण प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने, वही वन एवं पर्यावरण विभाग को जय प्रकाश उद्यान के पास प्लास्टि...