बाराबंकी, मई 28 -- बाराबंकी। स्मार्ट सिटी का सपना संजो रहा बाराबंकी शहर बुनियादी सुविधाओं की जमीनी सच्चाई से अब भी कोसों दूर है। शहर की सबसे बड़ी जरूरत सार्वजनिक पार्कों की पूर्ति न हो पाने से आमजन का स्वास्थ्य और जीवनशैली दोनों प्रभावित हो रहे हैं। नगर क्षेत्र में चार बड़े सार्वजनिक पार्क हैं, और उनमें भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जेब्रा, कमला नेहरू, शहीद उद्यान पार्क, विजय उद्यान पार्क प्रमुख पार्क है, लेकिन इनकी स्थिति स्थिति ठीक नहीं है। यहां घास कटी नहीं रहती, झाड़ियां बढ़ी हुई हैं, पथ प्रकाश की व्यवस्था ठप है और सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। बच्चों के लिए लगाए गए झूले टूटे पड़े हैं और बुजुर्गों के लिए बनीं बेंचें खस्ताहाल हो चुकी हैं। ऐसे में सुबह-शाम टहलने वाले लोग अब सड़क के किनारे या कालोनियों की गलियों में घूमने को मजबूर हैं। विशेषज...