देवघर, मई 30 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर महाविद्यालय मधुपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने छात्र - छात्राओं से आग्रह करते हुए कहा कि सत्र 2024-28, 2023-27 और 2022-26 के स्नातक सेमेस्टर-1, 3 और 4 में अध्ययनरत सामाजिक विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान, मानविकी व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपकी कक्षाएं प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नियमित रूप से संचालित हो रही है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष सत्र 2024-28 के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं भी प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से चल रही है। यह केवल एक सूचना नहीं है, बल्कि आपके भविष्य की बुनियाद है। साथ ही एसाइनमेंट समय पर जमा करना, पाठ्यक्रम की तैयारी करना और कक्षा में सतत ...