बिहारशरीफ, मई 13 -- अनदेखी : 20 दिनों से लहना के वार्ड 9 में पानी की आपूर्ति ठप देह को जला देने वाली गर्मी में पानी के लिए भटक रहे लोग नाराज लोगों ने पानी टंकी के पास किया हंगामा, आंदोलन की दी चेतावनी फोटो चेवाड़ा पानी: लहना में पानी टंकी के पास हंगामा करते लोग। चेवाड़ा, निज संवाददाता। पिछले 20 दिनों से लहना गांव के वार्ड नंबर नौ के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। पीएचईडी के अधिकारी की लापरवाही के कारण भीषण गर्मी में पानी के लिए लोग भटक रहे हैं। जलसंकट से जूझ रहे लोगों ने मंगलवार को पानी टंकी के पास नारेबाजी की। इतना ही नहीं जल्द समस्या का समाधान न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी। गांव के कर्पूर ठाकुर, अमित पासवान , रामानंद महतो , लक्ष्मण कुमार, पप्पू कुमार, पिन्टु कुमार, मंजू देवी, रिंकु देवी, कारी देवी, सुनीता देवी, मथुरा महतो व अन्य...