बिहारशरीफ, मई 12 -- l अनदेखी : ननौर में 21 साल बाद भी पुल का नहीं बना एप्रोच पथ 25 हजार की आबादी परेशान, बरसात में होती है मुश्किल नोनिया नदी में पानी आने पर 8 की जगह 20 किलोमीटर का लगाना पड़ता है चक्कर नालंदा व शेखपुरा जिलों की सड़कों को जोड़ता है यह पुल फोटो : ननौर पुल : बिंद प्रखंड के ननौर गांव के पास नोनिया नदी पर 21 साल पहले बना पुल। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के ननौर गांव के पास नोनिया नदी में लाखों की लागत से 21 साल पहले बने पुल के दोनों ओर आजतक एप्रोच पथ नहीं बन सका। पुल की दोनों तरफ बनी सड़क से इसे अबतक जोड़ा नहीं जा सका है। एप्रोच पथ नहीं बनने से पुल बनाने का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है। किसानों के साथ ही ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी हुई है। ग्रामीण आजाद कुमार मुन्ना, नरेश कुमार, परमानंद प्रसाद, संजय कुमार, गुड्डू कुमार, राजेश प्रसाद, पप...