बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- अनदेखी: जर्जर भवन में चल रहा है बहादुरपुर प्राइमरी स्कूल हादसे की आशंका से सहमे ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा आवेदन कहा, 2014 में दूसरे स्कूल में किया शिफ्ट, 2017 से पुन: उसी भवन में हो रही पढ़ाई फोटो शेखपुरा बहादुरपुर : बहादुरपुर गांव का जर्जर स्कूल भवन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहले भवन को जर्जर कहकर शिक्षा विभाग ने अरियरी की एफनी पंचायत के बहादुरपुर प्राइमरी स्कूल को दो किलोमीटर दूर वायबिगहा में शिफ्ट कर दिया। परंतु, जब राजनीतिक और ग्रामीणों का दबाव बढ़ा तो फिर से उसी जर्जर भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। बारिश के इस मौसम में जर्जर भवन में स्कूल का संचालन होने से यहां पढ़ने वाले बच्चों का जीवन दांव पर लगा हुआ है। ग्रामीणों ने स्कूल का भवन बनाने के लिए डीएम आरिफ अहसन को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों की अगु...