खगडि़या, अगस्त 27 -- अलौली। अंचल परिसर के शिव मंदिर के पीछे पिछले 10 वर्षों से अनधिकृत लोग फूस के घर बना कर रह रहा है। जिस ओर अंचल प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। जबकि बराबर अंचल परिसर में चोरी की घटनाएं घटती रही है। पहले सदर टू एसडीपीओ कार्यालय में पीछे फूस घर बना कर रहते थे। वहां से हटाए जाने के बाद शिव मंदिर के पीछे घर बना लिया है। जिसमें जानवर भी आराम से रख रहा है। बताया जाता है कि अलौली मुसहरी गांव के गोलट सदा के पिता मंदिर के पुजारी बन कर सुबह शाम शिव मंदिर में सेवा देते हैं और पुत्र गोलट सदा दिन रात परिसर में घुमता रहता है उन्हें कई पुत्र भी परिसर में सरकारी सम्पत्ति को अपनी परिसंपत्ति मान कर चलते है। बिना रोक टोक पुराने भवन की ईट, परिसर में लगे वृक्ष को काटना, फल तोड़कर बेचना, बकरी का चारा काटना आदि नित्य का काम रहता है। कुछ लोगों...