कानपुर, नवम्बर 13 -- -विवि से संबद्ध 49 कॉलेजों में होती है बीए-एलएलबी व एलएलबी की पढ़ाई -लॉ हेड की अगुवाई में डिप्टी रजिस्ट्रार व अधिकारियों की टीम करेगी सत्यापन कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध विधि महाविद्यालयों में अनट्रेंड वकील तैयार किए जा रहे हैं। जिसका खामियाजा कोर्ट और पीड़ितों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसी शिकायत बार कौंसिल के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री व राजभवन से की है। जिसके बाद विवि प्रशासन सतर्क हो गया है। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने तीन सदस्यों की अलग-अलग तीन कमेटियां बनाकर सभी विधि महाविद्यालयों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री और राजभवन को भेजी जाएगी। इससे कुछ कॉलेजों पर गाज गिरना तय है। सीएसजेएमयू से संबद्ध 49 विधि महाविद्याल...