बस्ती, फरवरी 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। सीएचसी स्तर पर बने सब सेंटरों के विकास समेत अन्य कार्यो के लिए आवंटित अनटाइड बजट को खर्च करने के मामले में 12 सीएचसी फिसड्डी निकले हैं। केवल दो सीएचसी ऐसे हैं जो बजट का उपयोग कर सके हैं, शेष का बजट अभी डंप है। जिले में साढ़े तीन सौ के करीब स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हैं। टीकाकरण केंद्रों पर सहूलियत के लिए प्रतिवर्ष बजट जारी होता है। जिसमें भवन और अन्य मद समेत विकास कार्य पर खर्च होना होता है। 14 सीएचसी के लिए शासन से करीब 37 लाख रुपये बजट आवंटित किए गए थे। जिसके सापेक्ष 20 लाख रुपये ही अभी तक खर्च हुए। 55 प्रतिशत भुगतान हुआ है। शेष धनराशि अभी डंप है। धनराशि खर्च करने के मामले में दो सीएचसी हर्रैया व दुबौलिया ने शत-प्रतिशत धनराशि खर्च कर लिया है, जबकि मरवटिया, रुधौली, परशुरामपुर, कुदरहा, कप्तानगंज, ...