रुडकी, मई 19 -- पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलसवागाज के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, यातायात नियमों आदि के बारें में जागरूक किया। साथ ही छात्रों को अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में एएसआई देवेन्द्र कुमार ने कहा कि आपके माता-पिता बहुत मेहनत से पैसें कमाते हैं। जरा सी लापरवाही की वजह से लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं और उनकी मेहनत का पैसा बर्बाद हो जाता है। इससे बचने के लिए किसी भी अनजान को अपनी बैंक की जानकारी और ओटीपी आदि शेयर ना करें। उन्होंने सभी को यातायात नियमों का पालन करने की बात कही। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...