रुडकी, सितम्बर 7 -- मोहनावाला निवासी व्यक्ति ने गलती से एक अनजान नंबर से मोबाइल पर भेजे गए वेबसाइट के लिंक को क्लिक कर दिया। लिंक खुलते ही उसका मोबाइल हैक हो गया और हैकर ने उसके बैंक अकाउंट से 98 हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने खानपुर थाने में इसका मुकदमा दर्ज कराया है। खानपुर थाने की मोहन वाला गांव निवासी रविंद्र कुमार पुत्र का भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। दो-तीन दिन पहले उसके मोबाइल के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अनजान नंबर से वेबसाइट का लिंक भेजा गया। रविंद्र को उत्सुकता हुई और उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। जैसे ही लिंक खुला, वैसे ही उसके मोबाइल पर खुद एक स्क्रीन शेयर करने वाली एंड्राइड एप्लीकेशन इंस्टॉल हो गई। इसके इंस्टॉल होने पर उसका मोबाइल हैक हो गया और हैकर ने उसके बैंक अकाउंट से 98 हजार रुपए एक दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसका पता...