सीतापुर, मई 23 -- सीतापुर, संवाददाता। अगर आपके खाते में अचानक रकम आ रही है तो उसको आप खर्च मत करें। सबसे पहले साइबर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराएं और अनजान रकम को होल्ड कराएं। यदि आपने ऐसा नहीं किया जा तो आपका खाता सीज हो जाएगा और उसका संचालन रुक जाएगा। जिले में रहने वालों लोग खाता सीज होने के शिकायत लेकर रोज साइबर थाने आ रहे हैं। इनके बैंक खातों में अचानक अनजान पैसा आ जाता है। लोग समझ नहीं पाते की यह पैसा कहां से और किसने भेजा है। वह पैसे को निकालकर खर्च करना शुरु कर देते हैं। सिर्फ इतना करते ही आप साइबर ठगों की चाल में फंस जाते हैं। कुछ दिनों बाद बैंक खाता सीज हो जाता है। खाता धारक बैंक के चक्कर लगाते थक जाते हैं, लेकिन फिर भी बैंक खातों से सीज नहीं हटता। बैंक उनको साइबर थाना जाने की सलाह देती है फिर लाभार्थी साइबर थाने के चक्कर लगाते हैं।...