बागपत, जून 18 -- यूपी के बागपत में एक पत्नी ने अपनी पति को अपने मायके वालों से पिटवा दिया। पिटाई करवाने का कारण इतना था कि पति ने एक अनजान युवक से मिलने से पत्नी को रोका था। बताया जा रहा है कि पत्नी इसी बात से नाराज हो गई और घर से मायके वालों को बुलवा लिया। मायके वालों ने पहले तो घर में तोड़फोड़ की फिर दामाद को घर से बाहर ले जाकर जमकर पीटा। 25 सेकेंड में आरोपियों ने पीड़ित पर 35 घूंसे बरसाए। उसके बाद उसे घसीटकर ले गए। सारी घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें कई लोग शख्स को पीटते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार बागपत में सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव में एक पत्नी ने अपनी पति को पिटवाया है। पीड़ित रोहित ने बताया कि उसके घर के अनजान शख्स उसकी पत्नी से मिलने आया। पीड़ित ने युवक स...