गोरखपुर, नवम्बर 4 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी पिपराइच थाना क्षेत्र की एक युवती से तय हुई थी। सगाई की रस्म पूरी हो चुकी थी और 22 नवंबर को शादी की तिथि तय थी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन एक अनजान फोन कॉल ने रिश्ता जुड़ने से पहले ही तोड़ दिया। एक नवंबर की रात में युवक के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि जिस युवती से उसकी शादी होनी है, उसका पहले से किसी युवक से है और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोगों ने उस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी और शादी आपसे से तय कर दी। कॉलर ने अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए युवती से संबंधित आपत्तिजनक जानकारियां भी दीं। इस जानकारी युवक ने अपने परिवार को दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो ग...