लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर कोतवाली में पिता ने बेटी को अनजान नम्बर से कॉल कर परेशान किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित नम्बर बदल कर फोन करता है। एक नम्बर ब्लॉक करने पर नए नम्बर से कॉल आती है। छात्रा के घर से स्कूल जाने के रास्ते की भी निगरानी की जा रही है। इस कारण से परिवार सहमा हुआ है। चार नम्बरों का किया इस्तेमाल आलमबाग निवासी युवती एक कॉलेज की छात्रा है। 11 जून की सुबह पहली बार अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने अरमान के तौर पर पहचान बताते हुए बात करना शुरू किया। पर, युवती ने गलत नम्बर होने पर कॉल काट दी। इसके बाद भी कई बार कॉल आई। जिस पर छात्रा ने नम्बर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। एक नम्बर ब्लॉक करने पर आरोपित नए नम्बर से कॉल करने लगा। इस बार भी युवती का नाम लेकर बात की। घर से निकल कर कहां जाती हो, सब पता है आरो...