नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- What makes a child lose confidence : इस बात में कोई संशय नहीं है कि सभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए सिर्फ अच्छा सोचते और अच्छा करने की उम्मीद करते हैं। अपने बच्चों के सपने पूरे करने के लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। बावजूद इसके कई बार जानें-अनजाने या फिर गु्स्से और चिड़चिड़ाहट में पेरेंट्स बच्चों को कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं, जो उनके कोमल दिल को गहरी चोट पहुंचा सकती है। पेरेंट्स की उन बातों से बच्चे का आत्मविश्वास कमजोर पड़ने लगता है और वो जीवन की दौड़ में साथी बच्चों से पीछे रहने लगते हैं। अगर आपको भी अपने बच्चे के कॉन्फिडेंस में कमी लग रहा है तो गौर करें कहीं उसके पीछे आपके कहीं ये बातें तो नहीं।बच्चे का कॉन्फिडेंस कम करती हैं पेरेंट्स की ये 3 बातेंतुम अपने भाई-बहन या दोस्त जैसे क्यों न...