रांची, मई 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन फाउंडेशन और शालिनी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर गया। इसका उद्देश्य क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, समय पर चिकित्सा जांच, परामर्श, आवश्यक औषधियां प्रदान करना है। शिविर में 26 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इसके तहत रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, मधुमेह, वज़न जांच आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सावधानियां, पौष्टिक आहार, मानसिक स्वास्थ्य और प्रसव की तैयारी से संबंधी जरूरी जानकारी और सलाह दी गई। महिलाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, प्रोटीन पाउडर समेत अन्य दवाइयां निःशुल्क दी गईं। शालिनी अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमन सैंकी ने कहा कि हर मां औ...