रांची, मई 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लालगढ़ पतरा गांव में झुंड से बिछड़े हाथी ने वृद्धा को कुचलकर मार डाला। घटना मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। मृतका 65 वर्षीय कुंती देवी सिमलिया निवासी कपिल प्रजापति की पत्नी थी। बताया जाता है कि अपने गांव के बगल में स्थित लालगढ़ पतरा में लकड़ी चुनने गई थी, जहां झुंड से बिछड़े हाथी ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद वन विभाग की ओर से मृतका के पुत्र मदन प्रजापति को पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील महतो और बीरेंद्र सिंह भोगता की उपस्थिति में 25 हजार रुपये मुआवजा राशि प्रदान की गई। फॉरेस्टर नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद मुआवजा की शेष राशि का भुगतान किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इससे पहले सोमवार की रात ल...