रांची, फरवरी 15 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा संयोजक मंडली की बैठक अनगड़ा पंचायत सचिवालय में शनिवार को संयोजक प्रमुख जगेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सदस्यता अभियान चलाने और झामुमो पंचायत समिति गठित करने को लेकर समय निर्धारित किया गया। इसके तहत 17 फरवरी को लुपूंग, अनगड़ा और राजाडेरा, 18 को चिलदाग, साल्हन, हेसल, 19 को सिरका, गेतलसूद, बीसा, 20 को गुड़ीडीह, जोन्हा, बरवादाग, 21 को टाटी, सुरसू और कुच्चू, 22 को चतरा, बोंगईबेड़ा, पैका और 23 फरवरी को हेसातू, हरातू और नवागढ़ में कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन मुंडा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रिझुवा मुंडा, पूर्व टीएससी सदस्य जमल मुंडा, नवीन नायक, जगदीश ...