रांची, जुलाई 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। खिजरी विस क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को अनगड़ा प्रखंड में 12 करोड़ रुपये की लागत से सात सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इनमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से लुपुंग, खेरवाकोचा, जिंतूबेड़ा, सिरका, जाराटोली, सिकिदिरी और सहेदा में होनेवाले पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इधर, हुंडरू फॉल में सौंदर्यीकरण के लिए चार करोड़ रुपये से पार्किंग, स्ट्रीट लाइट के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में प्रमुख दीपा उरांव, खिजरी प्रभारी राजेन्द्र मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव, छोटेलाल महतो, सिद्दीक अंसारी, जॉन तिग्गा, आलम अंसारी, शिवदास गोस्वामी, मृत्युंजय सिंह, विश्राम महतो, उमेश गुप्ता, सरिता देवी, शांति देवी, कुंती देवी, जानकी देवी, बिहारी मुंडा, सचिन नायक, अजय ...