रांची, जुलाई 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। बीसा निवासी करिया लोहरा की पत्नी इतवारी देवी ने शनिवार को अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया है कि गांव के ही भाड़ू लोहरा, दिलीप लोहरा, विजय लोहरा, गुदुआ लोहरा, आशीर्वाद लोहरा, जगदेव लोहरा और गणेश लोहरा ने उसके पति और उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने उसकी बहू लखीमनी देवी के साथ धक्का-मुक्की कर जमीन पर गिरा दिया। घटना 23 जुलाई की शाम चार बजे की है। इस संबंध में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...