रांची, जुलाई 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड की एक निजी फैक्ट्री में ठेकेदार के जरिये काम करने आए मजदूर का शव अनगड़ा पुलिस ने गुरुवार की तड़के फैक्ट्री के पास से बरामद किया है। मृतक 24 वर्षीय राजेश चौहान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चौपन थाना के चिरहुली गांव का निवासी था। दो सप्ताह पहले ठेकेदार के जरिये वह काम करने यहां आया था। बुधवार की रात खाना खाने के बाद फोन पर बात करते हुए वह बाहर निकला था, काफी देर तक नहीं आने पर सहकर्मी उसे खोजने निकले तो उसका शव मिला। थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...