रांची, सितम्बर 23 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुच्चू महतोटोली में कच्चे घर की दीवार गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। घटना सोमवार की रात लगभग 10 बजे की है। जानकारी के जलेश्वर बेदिया अपनी पत्नी और पांच वर्षीय पुत्र धीरज बेदिया के साथ घर में जमीन पर सोया था। उसी दौरान घर के एक हिस्से की दीवार गिर गई और उसके मलबे में दबकर मासूम की मौत हो गई। दंपति का धीरज इकलौता पुत्र था उसकी पहली पत्नी से तीन बेटियां है। पिता जलेश्वर बेदिया के लिखित आग्रह पर सिकिदिरी पुलिस ने शव का पंचनामा नहीं किया और शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...