रांची, दिसम्बर 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के अंचल मैदान में बुधवार को दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। दिव्यांगों को अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी है और संघर्ष करते हुए जीना है। उषा मार्टिन फाउंडेशन के सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी ने कहा कि दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग हैं उनकी गरिमा और अधिकारों की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। मारुति मंगल परिवार द्वारा दिव्यांग जनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान दिव्यांगों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें दौड़, बैसाखी रेस, मोटर ट्राइसाइकिल रेस, व्हीलचेयर रेस, कुर्सी रेस और गीत-संगीत शामिल हैं। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांग अध्...