रांची, अगस्त 18 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। शालिनी अस्पताल अनगड़ा में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के लिए सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उषा मार्टिन फाउंडेशन और शालिनी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमन सैंकी ने 30 मरीजों की जांच की। शिविर का उद्देश्य क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं मातृत्व सुरक्षा की दिशा में गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, समय पर चिकित्सा जांच, परामर्श तथा आवश्यक औषधियां प्रदान करना था। शिविर में महिलाओं के रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, मधुमेह (शुगर), वजन आदि की जांच की गई। चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सावधानियां, पौष्टिक आहार, मानसिक स्वास्थ्य तथा प्रसव की तैयारी से संबंधित जानकारी दी गई। महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, प्रोटीन पाउडर तथा अन्य दवाइयों ...