रांची, फरवरी 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में शुक्रवार को उत्कल कराटे स्कूल की झारखंड शाखा की ओर से कराटे ग्रेडिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा, संत आलोयसिस स्कूल अनगड़ा, बैथनाय कॉन्वेंट स्कूल राजा उलातू के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रशिक्षण में बेसिक, स्टांस, काता, कुमिते, रणधौरी आदि का प्रशिक्षण सेंसई महादेव गोप द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा के निदेशक डॉ रुद्रनारायण महतो ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों को कराटे का प्रशिक्षण लेना चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि कराटे प्रशिक्षण लेने से अनुशासन के साथ-साथ आत्मरक्षा भी कर सकते हैं। ग्रेडिंग में बोकारो के सहयोगी प्रशिक्षक नकुल यादव, विक्रम कुमार नायक, महिला प्रशि...