रांची, अगस्त 11 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि अनगड़ा स्थित एफसीआई गोदाम से विभिन्न डीलरों को आपूर्ति की जानेवाले खाद्यान्न में भारी गड़बड़ी की जा रही है। सोमवार को अनगड़ा प्रखंड खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि अजय करमाली ने प्रखंड स्थित एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मिले अनियमितता की शिकायत बीडीओ अनगड़ा जयपाल सोय से की। बीडीओ ने मामले की जांच का आदेश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है। निरीक्षण में पाया गया कि खाद्यान्न सप्लाई में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है। जिस वाहन से खाद्यान्न रांची गोदाम से अनगड़ा गोदाम आ रहा है उसे बगैर वजन के ही दूसरी ट्रक में लोड करके डीलरों के पास भेजा जा रहा है। निरीक्षण में मत्स्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि संजय नायक, महिला बाल विकास प्रतिनिधि सुनीता देवी, रज्जाक अंसारी, अनिता देवी, आलम अंसारी ...