रांची, मई 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के मासू चौक पर शहीद लांस नायक राजकुमार महतो की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने शनिवार को ठीक कराकर स्थापित करा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह शहीद की प्रतिमा गिरी हुई मिली थी। इस संबंध में शहीद की पत्नी जया प्रभा महतो ने लिखित शिकायत की थी। ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह शहीद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त अवस्था में मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धरना दिया था। प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई और प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की बात कही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...