रांची, सितम्बर 1 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र की टाटी पंचायत के जराडीह के मजदूर बाबूलाल बेदिया की विशाखापट्टनम में काम करने के दौरान हो गई। घटना 27 अगस्त की है, परंतु मजदूर का शव अभी तक उसके परिजनों को नहीं मिला है। विशाखापट्टनम के मल्लापुरम स्थित फोनेक्स ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बाबूलाल कंटेनर में काम करने के दौरान माल उठाने वाली मशीन से दब गया था जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद कंपनी के प्रबंधक उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रबंधक ने मृतक के सहयोगी को मामूली मुआवजा देकर शव ले जाने के लिए कहकर पल्ला झाड़ लिया है। सहयोगियों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर 29 अगस्त को मृतक के परिजन विशाखापट्टनम पहुंचे। कंपनी का प्रबंधक मात्र 40 हजार रुपये मुआवजा देकर मामला रफा...