रांची, मई 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के युवा फुटबॉल खिलाड़ी ने प्रेम प्रसंग में रविवार की देर रात अपने घर के फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक 22 वर्षीय सोनू महतो मासू गांव का निवासी था। सोमवार की सुबह में परिजनों ने सोनू का शव फंदे से लटका देखा। सोनू मासू, टाटीसिलवे सहित अन्य क्लब से फुटबॉल खेलता था। उसके दोनों बड़े भाई भी अच्छे फुटबॉलर हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि प्रेम प्रसंग के कारण सोनू ने आत्महत्या की है। घटना के बाद पिता राधाकांत महतो और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोनू की मौत पर राजेंद्र यूनाइटेड फुटबॉल क्लब गेतलसूद के अध्यक्ष राजेंद्र शाही मुंडा, सीईओ जैलेंद्र कुमार, टाटीसिलवे एफसी...