रांची, नवम्बर 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। मवेशियों के चारा के दाम में बढ़ोतरी के बाद से पशुपालकों को अब पशुओं के लिए चारा खरीदकर पालना मुश्किल हो रहा है। गेतलसूद के पशुपालक जीतेन्द्र तिवारी ने बताया कि बादाम खरी के दाम बढ़ गए हैं। चोकर प्रति 50 किलोग्राम का मूल्य 1260 रुपए से बढ़कर 1460 रुपये हो गया है। बिचाली का मूल्य भी (प्रति पिकअप) 6800 रुपए से 7500 रुपये हो गया। चारा की कीमत देखते हुए गांवों में जाकर घास काटकर लाना पड़ रहा है। पशुपालक रामाशीष राय ने बताया कि उनके पास 10 गाय है। लेकिन चारा के खर्च में बढ़ोतरी होने से घर के बजट पर प्रभाव पड़ रहा है। पशुपालक ज्येश्वर सिंह ने बताया कि दूध का दाम बढ़ाने पर ग्राहक मूल्य देने के लिए तैयार नहीं होते हैं। मजबूरन पशुओं को दिन भर चराने के लिए जंगल में ले जाना पड़ता है। छोटकी गोड़ाग के बुधराम बेदिया ने बता...