रांची, अगस्त 30 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अंचल में शनिवार को पंजी-टू सुधार प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। सीओ राजू कमल और सीआई सुखदेव कच्छप ने समारोह में दो दर्जन रैयतों के बीच सुधार प्रमाण-पत्र का वितरण किया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की यह पहल सरकार को सशक्त और पारदर्शी बना रही है, यह पहल ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव भी ला रही है। मौके पर एतवा उरांव, बालेश्वर बेदिया, जयनाथ मुंडा सहित आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...