रांची, फरवरी 18 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय अनगड़ा के सामने ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना, प्रदर्शन और घेराव किया। ग्रामीण अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से काफी आक्रोशित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सोहन पाहन ने की। ग्रामीणों का नेतृत्व चतरा मुखिया डाली कुमारी, ग्राम प्रधान किष्टो कुजूर और जेएलकेएम नेता जलेश्वर महतो उर्फ मार्शल, रामपोदो महतो आदि कर रहे थे। घेराव कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है, ऑनलाइन सुधार, दाखिल-खारिज सहित सभी कार्यों में बगैर लेनदेन के काम नहीं होता है। पैसे लेकर विवादित भूखंडों की दाखिल खारिज कर दी जा रही है। कोर्ट के आदेश को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। घेराव के दौरान सीओ राजू कमल ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की, परंतु आंदोलनकारी चतरा के एक भूखंड की ...