रांची, अक्टूबर 9 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। शालिनी अस्पताल और उषा मार्टिन फाउंडेशन ने मिलकर अनगड़ा और नामकुम क्षेत्र के टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक राशन (पोषण सामग्री) का वितरण किया। इस दौरान 50 मरीजों को डॉक्टर की सलाह के साथ-साथ पोषण सामग्री दी गई। शालिनी अस्पताल और उषा मार्टिन फाउंडेशन क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता, स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व (सेफ मदरहुड) और एनीमिया (खून की कमी) जागरुकता अभियान जैसे कई कार्यक्रम चला रहे हैं। सामग्री वितरण कार्यक्रम में उषा मार्टिन के सीएमओ डॉ सोमनाथ चौधरी मुख्य अतिथि और उषा मार्टिन फाउंडेशन के सीएसआर प्रमुख डॉ मयंक मुरारी और शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। डॉ सोमनाथ चौधरी ने कहा कि प्रोटीनयुक्त भोजन दवा के बराबर...