रांची, दिसम्बर 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 26वीं बटालियन एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) का 20वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को मुख्यालय परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और सामुदायिक कल्याण के प्रति बटालियन की मजबूत प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। समारोह में जवानों और उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। जवानों ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। साथ ही, हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई और श्वान दस्ता की अनुशासनात्मक कार्यशैली प्रस्तुत की। कार्यवाहक कमांडेंट सरदार सिंह ने बटालियन की ऐतिहासिक और साहसिक उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसएसबी के जवानों ने कठिन परिस्थितियों में भी देशहित में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया है। इस अवसर ...