रांची, जून 25 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सिरका गांव के लोगों के बीच बुधवार को औषधीय और फलदार पौधों का वितरण किया गया। समाजसेवी सिरका निवासी चामू महतो ने अपने खर्च पर 200 पौधे खरीदकर वितरण किया। इन पौधों में आम, जामुन, कटहल, नीम, महोगनी, कुसुम, पपीता, लेमनग्रास सहित अन्य प्रजाति के पौधे शामिल हैं। वे पिछले कई सालों से क्षेत्र में लगातार पौधा, पाठय पुस्तक आदि का वितरण करते रहे है। चामू महतो ने कहा कि मानव जीवन का अस्तित्व पेड़-पौधों के संरक्षण पर टिका है हमें हर हाल में वन संपदा के साथ-साथ गांवों में पेड़-पौधा को बचाने के साथ उसका रोपण करने की जरूरत है। हमें पेड़ों की रक्षा अपने पुत्र के समान करनी चाहिए। प्रतिवर्ष प्रत्येक भारतीय को पांच-पांच पौधे लगाने चाहिए। मौके पर विकास कुमार महतो आदि ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...