रांची, दिसम्बर 29 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जनकल्याण समर्पण संस्थान के खेल महोत्सव के पांचवें दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। हाई जंप में दीपक मुंडा ने गोल्ड, जैकी करमाली सिल्वर और प्रकाश बेदिया ब्रॉन्ज मेडल जीते। जूनियर बालिका वर्ग लॉन्ग जंप में मोनिका कुमारी गोल्ड, गायत्री कुमारी सिल्वर और मनिका कुमारी ब्रॉन्ज रही। सब जूनियर वर्ग में चंचल कुमारी गोल्ड, मायूति कुमारी सिल्वर और रिया कुमारी ब्रॉन्ज रही। बालक सीनियर लॉन्ग जंप में सन्नी मुंडा गोल्ड, जैकी करमाली सिल्वर और कमलेश ब्रॉन्ज मेडल जीते। 50 मीटर माइनर बालिका रेस में अन्नू कुमारी गोल्ड, दिव्यांशी कुमारी सिल्वर और परिधि कुमारी ब्रॉन्ज विजेता रहीं। चॉकलेट रेस में दिव्यांश कुमार गोल्ड, ऋतिक करमाली सिल्वर और शिवांग कुमार ब्रॉन्ज रहे। ...