रांची, अप्रैल 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन, बहया में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, टेबल टेनिस, चेस, कैरम बोर्ड आदि खेलों में रेड, येलो और ग्रीन तीन टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर येलो टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र का वितरण संस्थान के सचिव नवनीत सिंह की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। पुरस्कार वितरण संस्थान के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार, डॉ सत्येश सिंह, डॉ रेणु, डॉ रजनीश कुमार, प्रो. जसिंता गुड़िया, प्रो आनंद नारायण, प्रो. मयंक श्रीवास्तव, प्रो श्यामू बड़ाइक, प्रो प्रदीप कुमार, सूरज कुमार महतो आदि ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...